संदीप शर्मा, विदिशा। आज गुरुवार का दिन विदिशा जिले के लिए हादसों से भरा रहा। सुबह ही विदिशा जिले के गंजबासौदा में ट्रक पलटने से एक बड़ा हादसा हो गया। वहीं दूसरी ओर विदिशा में एक लोडिंग ऑटो पलटने से नगर पालिका में पदस्त कर्मचारी घायल हो हो गया। सुबह हुए हादसे में ट्रक पलटने से तीन लोग ट्रक की चपेट में आ गए। इस हादसे में एक की मौत हो गई वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
दूसरी ओर सामान से भरा हुआ ऑटो पलटने से घायल कर्मचारी को पुलिस के द्वारा विदिशा चिकित्सालय भेजा गया। इसके अलावा एक बालिका अपनी स्कूटी से जा रही थी। स्टैंड खुला होने के कारण अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे उसके पैर में चोट आ गई। उसे भी जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
सरकारी अस्पताल में लापरवाही: 15 मिनट तक टंकी के ओवरफ्लो से भीगता रहा शव, सड़क हादसे में हुई थी मौत
ट्रैफिक व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बहुत कमजोर है। कोई कहीं से भी निकल रहा है। यातायात विभाग द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। इसलिए आए दिन दुर्घटना हो रही है। हादसे के संबंध में नगर पालिका में कार्यरत कर्मचारी संतोष राय ने बताया कि उनके एक साथी जो नगर पालिका में उनके साथ काम करते हैं, वह अपनी निजी वाहन से नगरपालिका से कहीं जा रहे थे, तभी अचानक ऑटो पलट गया। दोनों का इलाज जारी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक