हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी रायपुर के अभनपुर में तीन सेलून संचालक कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। तीनों सेलून संचालकों के कोरोना संक्रमित होने की खबर से समूचे इलाके में हड़कंप मच गया है।

तीनों पॉजिटिव में से 2 अभनपुर से लगे ग्राम नायकबांधा के और 1 अभनपुर का ही रहने वाला है। तीनों की अभनपुर में अलग-अलग सेलून दुकानें है। कुछ दिन पूर्व अभनपुर के तमाम सेलून संचालकों का नाक और गले से स्वाब सैंपल लेकर मेकाहारा रायपुर भेजा गया था। सोमवार शाम प्रशासन को मिली रिपोर्ट में तीन सेलून संचालकों को पॉजिटिव बताया गया। इसके बाद अभनपुर प्रशासन की टीम एक्शन में आई और संबंधित लोगों की पतासाजी की गई, फिलहाल तीनों युवकों को उनके ही घरों में आइसोलेट किया गया है।

तीनों को मंगलवार सुबह रायपुर के कोविड अस्पताल भेजा जाएगा। एसडीएम सूरज साहू के अनुसार अभनपुर क्षेत्र में सेलून संचालकों को सेलून खोलने की अनुमति इस शर्त पर दी गई थी कि वे अपने तमाम ग्राहकों का नाम, पता रजिस्टर में दर्ज करेंगे। तीनों संचालकों ने रजिस्टर मेंटेन करना बताया है, इसके आधार पर उनके ग्राहकों व सेलून संचालकों के सम्पर्क में आये अन्य लोगों तक पहुंचकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर क्वारंटाइन किया जाएगा।

फिलहाल आगामी आदेश तक अभनपुर को बंद रखना होगा. बताना जरूरी है कि 19 जून को अभनपुर नगर में पहला कोरोना पॉजिटिव मिला था, जो सिविल हॉस्पिटल में कर्मचारी है। इसके बाद नगर से संबद्ध तीन और लोगों के आज पॉजिटिव पाए जाने के बाद से नगर में दहशत का माहौल है।