बदायूं. सहसवान क्षेत्र में मेरठ हाईवे पर शनिवार रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. तस्करों की कार से एक किलो 50 ग्राम अफीम बरामद हुई है. इसकी कीमत करीब 80 लाख रुपए बताई जा रही है. रात में तीनों तस्कर हाईवे के ढाबों और होटलों पर अफीम सप्लाई करने निकले थे.
जानकारी के अनुसार शनिवार रात सहसवान कोतवाली में तैनात एसआई ब्रजकिशोर और उनकी टीम बदायूं-मेरठ हाईवे पर गश्त कर रही थी. पुलिस टीम अपना वाहन लेकर हाईवे पर स्थित गांव ज्वालापुर के नजदीक पहुंची थी. वहां कोतवाली पुलिस का बैरियर भी लगा हुआ है. यहां पहुंचकर पुलिस ने वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. इसी दौरान बदायूं की ओर से एक अर्टिगा कार पहुंची. पुलिस ने उसे रोक लिया. उसमें तीन लोग सवार थे.
इसे भी पढ़ें – UP News : रेप पीड़िता नाबालिग हुई गर्भवती, लोकलाज से फांसी लगाकर की आत्महत्या
पुलिस ने उन्हें उतारकर कार की तलाशी ली तो उसमें एक किलो 50 ग्राम अफीम बरामद हुई. इससे पुलिस ने तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया. उन्हें सहसवान कोतवाली ले जाया गया, जहां उन्होंने पूछताछ में अपने नाम उसावां थाना क्षेत्र के गांव बझेड़ा निवासी पंकज सिंह, शकील और बिजेंद्र बताए. उन्होंने बताया कि इस अफीम की कीमत करीब 80 लाख रुपए है. तस्करों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर रविवार दोपहर उन्हें जेल भेज दिया गया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक