बीजापुर। छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में आज नक्सलियों द्वारा बिछाए गए बारूदी सुरंग (IED) की चपेट में आने से तीन जवान घायल हो गए. यह हादसा उस समय हुआ जब सुरक्षा बल इलाके में नक्सलियों के खिलाफ तलाशी अभियान चला रहे थे. घायल जवानों में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के दो और कोबरा बटालियन का एक जवान शामिल हैं.


दो अलग-अलग विस्फोटों से दहला इलाका
मिली जानकारी के अनुसार, कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन पर निकले थे. इस दौरान दो अलग-अलग स्थानों पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी में विस्फोट हुआ. पहले धमाके और फिर एक अन्य विस्फोट की चपेट में आने से कुल तीन जवान जख्मी हो गए.
घायल जवान रायपुर एयरलिफ्ट
विस्फोट के बाद मौके पर मौजूद अन्य साथियों ने तुरंत मोर्चा संभाला और घायल जवानों को सुरक्षित बाहर निकाला. जवानों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीजापुर मुख्यालय लाया गया. घायलों में से एक जवान की हालत नाजुक होने के कारण, उसे बेहतर इलाज के लिए तत्काल रायपुर एयरलिफ्ट किया गया है.
कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर सुरक्षा कड़ी
बता दें कि कर्रेगुट्टा की पहाड़ी वही इलाका है जहां कल गणतंत्र दिवस पर पहली बार तिरंगा फहराने की तैयारी की जा रही है. इस ऐतिहासिक आयोजन से पहले नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की इस कायराना हरकत के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन और तेज कर दिया गया है. सुरक्षा बल अब और अधिक सतर्कता बरत रहे हैं ताकि गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों में कोई बाधा न आए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


