शब्बीर अहमद, भोपाल। दिवाली और छठ त्योहारों के मौके पर यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल मंडल से होकर तीन स्पेशल ट्रेनें संचालित की जाएंगी। ये ट्रेनें रानी कमलापति-दानापुर, रीवा-डॉ. अंबेडकर नगर और रीवा-हडपसर के बीच चलेंगी, जिससे यात्रियों को त्योहारी सीजन में अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी।
1. रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 01667 रानी कमलापति-दानापुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 1 नवंबर 2025 तक प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को दोपहर 2:25 बजे रानी कमलापति से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8:45 बजे दानापुर पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 01668 दानापुर-रानी कमलापति द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 2 नवंबर 2025 तक प्रत्येक रविवार और बुधवार को सुबह 11:00 बजे दानापुर से प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 8:55 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी।
ठहराव: नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा।
2. रीवा-डॉ. अंबेडकर नगर-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 01704 रीवा-डॉ. अंबेडकर नगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर 2025 तक प्रत्येक शनिवार को रात 10:20 बजे रीवा से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 3:05 बजे डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 01703 डॉ. अंबेडकर नगर-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर 2025 तक प्रत्येक रविवार को रात 9:20 बजे डॉ. अंबेडकर नगर से प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 1:30 बजे रीवा पहुंचेगी।
ठहराव: सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, सीहोर, सुजालपुर, मक्सी, देवास और इंदौर।
3. रीवा-हडपसर-रीवा स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 01751 रीवा-हडपसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर 2025 को सुबह 6:45 बजे रीवा से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5:00 बजे हडपसर पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 01752 हडपसर-रीवा स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर 2025 को सुबह 6:40 बजे हडपसर से प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 6:25 बजे रीवा पहुंचेगी।
ठहराव: सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहिल्यानगर जंक्शन और दौंड कॉर्ड लाइन।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें