गुरुग्राम। गुरुग्राम के फर्रूखनगर के ख्वासपुर गांव में रविवार शाम कारगो डिलक्स कंपनी में श्रमिकों के रहने के लिए बनी तीन मंजिला इमारत बरसात के कारण भर-भरा कर गिर गई. अभी तक इमारत के मलबे से बचाव टीम ने एक शव बरामद किया है, जबकि एक व्यक्ति को सुरक्षित निकालने मे कामयाबी हासिल की है. मलबे में अभी सात से आठ लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.
अचानक भरभरा कर गिरी तीन मंजिला इमारत
घटना की जानकारी के बाद जिला मुख्यालय से NDRF की टीम ने मौके पर पहुंच कर बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया है. एससीपी पटौदी वीर सिंह सहित आसपास के सभी थाना प्रभारी और करीब 200 पुलिस जवान, छह फायर ब्रिगेड की गाडियां, पांच जेसीबी, करीब एक दर्जन से अधिक एबुलेंस मौके पर पहुंची.
इमारत के मलबे में दबे एक व्यक्ति को सुरक्षित निकाल लिया गया है. उसके पैर में चोट लगी है. घटना में घायल का नाम प्रदीप बताया जा रहा है. प्राथमिक उपचार के लिए उसे फर्रूखनगर नागरिक अस्पताल भेजा गया. घटना की जानकारी के बाद क्षेत्र के विधायक सत्यप्रकाश जरावता के साथ सीएमओ विरेंद्र यादव और प्रशासन के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. स्थिति का जायजा लिया.
एससीपी पटौदी वीर सिंह ने कहा कि मौके पर राहत कार्य जारी है. पहली सूचना आठ लोगों के दबने की है. अभी तक एक शव मिला है, जबकि दूसरे घायल प्रदीप को अस्पताल भेज दिया गया है.