रवि गोयल, जांजगीर-चांपा. जिले के चांपा क्षेत्र से दो छात्रा और एक छात्र लापता हो गए हैं. तीनों बच्चे निर्जला, संजना व सचिन करीब 6 से 7 वर्ष के है. बताया जा रहा है कि बच्चे शुक्रवार सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकले थे. जब तीनों शाम को घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने इनकी खोजबीन शुरू की. लेकिन बच्चे नहीं मिले. जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

सूचना के बाद पुलिस ने बच्चों की खोजबीन शुरू की. इस दौरान बच्चों के स्कूल बैग और कपड़े चांपा के रामबांधा तालाब के पास मिले.  बच्चों के तालाब में डूबने की शंका पर पुलिस ने गोताखोरों से तालाब को भी छान डाला. लेकिन बच्चे नहीं मिले.

पुलिस सोशल मीडिया और सीसीटीवी की मदद से बच्चों की तलाश करने में जुटी हुई है. वहीं बच्चों के लापता होने के बाद से ही किसी अनहोनी की आशंका के चलते परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्चों की तालाश में जुटी हुई है और जल्द ही बच्चों की सकुशल बरामदगी का दावा कर रही है.