रमेश सिन्हा पिथौरा। महासमुंद अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मामले में देश-प्रदेश के नक्शे से गायब महासमुंद जिला में तीन संदिग्ध कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. ओडिशा से आए तीनों प्रवासी मजदूर रैपिड टेस्ट किट में पॉजिटिव पाये गए हैं.
रैपिड टेस्ट किट में तीन प्रवासी मजदूरों के कोरोना पॉजिटिव जाने के बाद पुष्टि के लिए उनका स्वाब सेंपल जांच के लिए भेजा गया है, जिसकी ओर अब स्वास्थ्य महकमे के साथ-साथ जिला प्रशासन भी निगाह लगाए हुए है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए मजदूरों में एक बागबाहरा ब्लॉक और दो मजदूर पिथौरा ब्लॉक के हैं. प्रशासन ने इन इलाकों को एहतियातन सील कर दिया है. साथ ही स्वास्थ्य अमला इन क्षेत्रों में जांच में जुट गया है.
गौरतलब है कि महासमुंद जिले में अब तक कोरोना पाजिटिव का एक भी मामला सामने नहीं आया है, अब अचानक तीन मामले सामने आने से प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है. महासमुंद कलेक्टर सुनील जैन ने तीनों संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए एम्स भेजने की पुष्टि की है. शाम तक रिपोर्ट आने की उम्मीद जताई गई है.