हेमंत शर्मा, रायपुर। लॉकडाउन के दौरान भी चोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. शहर के अलग–अलग थाना क्षेत्रों से गाड़ी, मोबाइल और सोने का लाॅकेट चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, इनमें से एक अपचारी शामिल है.
पकड़े गए आरोपियों में से एक योगेश साहू खमतराई थाना क्षेत्र का निगरानी बदमाश है, जिसके विरूद्ध चोरी, मारपीट सहित 7 अन्य मामले दर्ज है. आरोपी 15 दिन पूर्व ही जेल से छूटकर बाहर आया है, वहीं दूसरा आरोपी अशफाक खान थाना गंज का गुण्डा–बदमाश है, जिसके विरूद्ध थाना में कई मामले दर्ज है. चोरी के कई मामलों में वह चेल में निरुद्ध रह चुका है. वहीं इनके साथ एक अपचारी बालक भी शामिल है. तीनों आरोपी सघन चेकिंग के दौरान खमतराई पुलिस के गिरफ्त में आए.
जानकारी के अनुसार, तीनों आरोपियों ने 22 जुलाई की दरम्यानी रात 04 घटनाओं को अंजाम दिया था, जिसमें से दो मामलों में असफल हुए थे. आरोपियों/अपचारी के कब्जे से चोरी की एक एक्टिवा, एक मोटर साइकिल, 5 मोबाइल फोन और सोने का लाॅकेट जब्त किया गया है. जब्त सामान की कीमत लगभग 2,25,000 रुपए है. आरोपियों/अपचारी के विरूद्ध थाना खमतराई, गंज एवं पंडरी में धारा 457, 380 एवं 379 भादवि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है.