चोरी का चौंकाने वाली घटना सामने आई है. महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) में 3 चोरों ने पूरी ATM मशीन ही उखाड़ कर ले गए. पूरी घटना जिले के उपरखेड़ा थाना क्षेत्र के भानेगांव का है. पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज तलाश में जुट गई है.

रणवीर इलाहाबादिया और अपूर्वा ने लिखकर मांगी माफी; यह गलती पहली और आखिरी बार..
जानकारी के मुताबिक, घटना रात तकरीबन 2:45 बजे की है. नकाबपोश चोरों ने भानेगांव में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित एक एटीएम को चुरा ले गए. कार में आए चोरों ने पहले लाइट बंद करने केबल काटा और फिर सीसीटीवी में काले रंग का स्प्रे कर दिया. इसके बाद एटीएम को उखाड़ कर ट्रक में लोड कर भाग निकले.
WTC ग्रुप पर ED की कार्रवाई, तीन हजार करोड़ के रियल स्टेट धोखाधड़ी मामले में आशीष भल्ला गिरफ्तार
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भानेगांव टी-पॉइंट से 200 मीटर दूर नीलेश राऊत नाम के शख्स का घर है. उनके घर के सामने आंगन में वक्रांगी कंपनी की एटीएम मशीन थी. मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे पारशिवनी की तरफ से एक सफेद रंग की कार आई और नीलेश राउत के घर के पास रुकी. तीन लोग कार से उतरे और एटीएम मशीन के पास पहुंचे.
CM देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे को दिया झटका, ‘MITRA’ से अजय अशर को हटाया
सीसीटीवी में किया स्प्रे
पहले चोरो ने एटीएम मशीन लगे सीसीटीवी कैमरों पर काले रंग का स्प्रे कर दिया. इसके बाद घर में लगे कैमरे को बंद करने के लिए तार काट दिया, लेकिन चोरों ने लाइट का तार काटा था, जिससे कैमरा नहीं बंद हुआ. चोरों को लगा कि कैमरा बंद है फिर तीनों एटीएम कक्ष में गए, एटीएम मशीन को उठाया और उसे चार पहिया ट्रक में लाद लिया. ट्रक में पहले से ही एक ड्राइवर बैठा हुआ था. वहीं कार में सवार होकर एटीएम मशीन को पारशिवनी की ओर ले गए.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक