पुरषोत्तम पात्र, गरियाबंद। ये चोर अय्याश हैं, इनके नवाबी शौक हैं, जिसे पूरा करने ये किसी भी हद तक चले जाते थे. तीन लोगों की इनकी शातिर प्लानिंग और जोड़ी कई वारदातों को अंजाम दे चुकी है, जिसमें ये अपनी अय्य़ाशी के लिए बकरा, मुर्गी और अनाज तक चुरा ले जाते थे, लेकिन इस बार ओडिशा के पड़ोसी गांव में महिलाओं के जेवरात पर हाथ मारते धरे गए. इसके बाद चोरों को उनके ही गांव के ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया.
दरअसल, देवभोग पुलिस ने कैटपदर निवासी इशो नागेश 22 वर्ष, कुंजल नागेश 26वर्ष, हेमंत नेताम 27 वर्ष को गिरफ्तार किया है. ग्रामीण लखिश्वर नागेश की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 457,380 (34) के तहत मामला पंजीबद्ध कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
हैरानी की बात तो यह है कि इन तीनों को पुलिस के हवाले करने पूरा गांव उठ कर थाने पहुंचा था. आरोपी युवक शनिवार को पहले लखीश्वर के सूने मकान में दीवार तोड़कर कैश पर हाथ साफ किया था. उसी रात ओडिशा में पड़ोस के गांव में पहट को महिलाओं के गले से जेवरात पर हाथ साफ करने के फिराक में धरे गए थे.
जान पहचान होने के कारण ओडिशा के लोगों ने ओडिशा पुलिस के बजाए कैटपदर ग्रामीणों को चोरों को सुपुर्द कर दिया था, लेकिन बार-बार इनकी हरकतों के कारण इस बार आक्रोशित ग्रामीणों ने तीनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया. थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कार्रवाई पूर्ण होने के बाद विधिवत जेल दाखिल किया जाएगा.
अयाशी करने लॉकडाउन से शुरू की वारदातें
दो साल पहले तीनों ने कैठपदर और देवभोग के एक किराना व्यवसायी के गोदाम से अनाज पर हाथ साफ कर चोरी की शुरुआत की. इसके बाद से ये लगातार ओडिशा सीमा और अपने गांव, जान-पहचान वालों के घर से मुर्गा, बकरा, दलहन और नगद के लिए छोटी चोरी को अंजाम देने लगे.
पड़ोसी राज्य में चोरी की वारदातें
पड़ोसी राज्य से ट्रैक्टर की बैटरी, सोलर पंप भी गायब करना शुरू किया. पैसे से ये रंगरेलिया मनाया करते थे. 4 माह पहले 80 हजार देकर एक नई कार भी फाइनेंस करा लिए थे. तीनों इसी में सवार होकर घूमते थे. धरे जाने के बाद पुलिस ने गाड़ी को भी जब्त किया है. तलाशी में गाड़ी से चाकू के अलावा कंडोम और सेक्स बढ़ाने के इंजेक्शन तक मिले हैं. हालांकि इसका जिक्र रिकॉर्ड में नहीं है.
- संघ की शाखा से होता है राष्ट्रीय चरित्र का निर्माणः उमंग सिंघार के बयान पर बीजेपी MLA रामेश्वर ने किया पलटवार, बोले- राष्ट्रीय विपदा में स्वयंसेवक करते है सेवा
- विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, छत्तीसगढ़ के विकास पर हुई चर्चा
- सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध छत्तीसगढ़ में पकड़ाया, CM साय बोले- संदेही को किया जाएगा मुंबई पुलिस के सुपुर्द
- अधिकारी-कर्मचारियों ने 51 सूत्रीय मांगों को लेकर खोला मोर्चाः CM के नाम सौंपा ज्ञापन, दी यह चेतावनी
- Rajasthan News: कोटा में 18 दिन में 4 कोचिंग स्टूडेंट्स ने किया सुसाइड, परिजनों ने डोनेट की अपने लाडले की आंखें
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक