गरियाबंद. छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान कल पूरा हो गया और आज नतीजे आने शुरू हो गए हैं. गरियाबंद जिले में पहली बार भाजपा को जिला पंचायत चुनाव में पूर्ण बहुमत से ज्यादा सीट हासिल हुई है. यहां चुनाव परिणाम के बाद अब यह साफ हो गया है कि जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा से ही होगा. फिंगेश्वर ब्लॉक के 3 में से 2,  देवभोग ब्लॉक के दोनो सीट पर भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों ने जीत दर्ज किया है. जिला बनने के बाद यह तीसरा पंचवर्षीय चुनाव है जिसमें भाजपा ने 11 में से 7 सीट पर जीत दर्ज किया है. 

क्षेत्र क्रमांक 1 में सस्पेंस बरक़रार

एजेंटों से मिले गणना पर्ची के आधार पर भाजपा के नलिनी डीडी को 142 मतों से जीत की खुशी भाजपा मना रही थी. लेकिन इसी क्षेत्र क्रमांक 1 कांग्रेस के नेता भी जीत की ख़ुशी मना रहे हैं. इस सीट पर अब भी परिणाम नहीं आ पाया है. इस सीट पर अगर बीजेपी की जीत होती है, तो संख्या बढ़कर 8 हो जाएगी नहीं तो 7 से ही संतुष्ट रहन पड़ेगा.

जानिए 5 सीटों में कैसा था समीकरण

क्षेत्र क्रमांक 1 में परिणाम आना बाकी है. क्षेत्र क्रमांक 2 से नंदनी ओंकार साहू ने 4 हजार से ज्यादा मतों से जीत दर्ज किया है. शुरू से ही नंदिनी के पक्ष में हवा थी. 

क्षेत्र क्रमांक 3 का परिणाम सबको चौंका दिया. यहां कांग्रेस से बागी होकर मैदान में राघोबा महाडीक के सुपुत्र इंद्रजीत महाडीक ने 2 हजार से ज्यादा मतों से जीत दर्ज किया है. भाजपा के प्रत्याशी चंद्र शेखर साहू हार गए. साहू दूसरी बार जिला पंचायत के मैदान में हैं, भाजपा विधायक रोहित साहू के करीबी नेता के रूप में जाना जाता है. 

क्षेत्र क्रमांक 10 में भाजपा अधीकृत प्रत्याशी नेहा सिंघल ने 5 हजार से भी अधिक मतों से जीत दर्ज किया है. नेहा दो बार की जनपद अध्यक्ष रही हैं. वहीं क्षेत्र क्रमांक 11 में भाजपा के शोभा चन्द्र पात्र को कांटे की टक्कर में जीत हासिल हुई. माली समाज के बड़े चेहरे थे. जिनका मुकाबला माली समाज के अजेय योद्धा माने जाने वाले भाजपा के बागी देशबन्धु नायक से था. शोभा चंद्र को 751 मतों से जीत मिली. 

दोबारा इन्हें नहीं दिया अवसर

 पिछले पंच वर्षीय में जिला पंचायत सदस्य रहे संजय नेताम व लोकेश्वरी को दोबारा मौका मिला. लेकिन क्षेत्र क्रमांक 1 से दोबारा मैदान में उतरी मधुबाला रात्रे , क्रमांक 3 से लड़ रहे चन्द्र शेखर साहू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रही शकुंतला नायक के पति देशबंधु नायक हो या फिर जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर के समर्थन के सहारे मैदान में उतरे उमेश डोंगरे को हार का सामना करना पड़ा है. 

जिला पंचायत अध्यक्ष का रास्ता साफ

11 निर्वाचित सदस्य में भाजपा के पास SC वर्ग के दो सदस्य थे,  जिनमें से डीडी के हार जाने के बाद अब क्षेत्र क्रमांक9 के गौरी शंकर कश्यप का जिला पंचायत अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है. बता दें,  जिला पंचायत अध्यक्ष का सीट एस सी वर्ग के लिए आरक्षित है. 

फोटो: गौरी शंकर कश्यप

 गौरी विहिप के पदाधिकारी होने के साथ साथ धर्म व समाज सेवा में तल्लीन रहते थे. कई लोगों के विरोध के बावजूद संघ के प्रभाव से इन्हें अधिकृत किया गया. गौरी राजनीति के लिए भले नौसिखिए हैं,  पर नंदनी डीडी की तुलना में इन्हें ज्यादा कुशल माना जा रहा है. क्षेत्र क्रमांक 9 से विहिप पदाधिकारी गौरी शंकर कश्यप ने एससी सीट से जीत दर्ज किया था. बिंद्रा नवागढ़ भाजपा जनप्रतिनिधि विहीन है,  ऐसे में बिन्द्रानवागढ़ में नेतृत्व बनाए रखने गौरी शंकर पर संगठन मुहर लगा सकती है. कहा जा रहा है कि आला कमान से गौरी शंकर के नाम की हरी झंडी दे दी है. 

जानिए क्षेत्र वार सदस्यों की स्थिति

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक – विजेता नाम

  • क्षेत्र क्रमांक 1. – परिणाम आना बाकी
  • क्षेत्र क्रमांक 2 – नंदनी साहू (भाजपा), 
  • क्षेत्र क्रमांक 3 – इंद्रजीत महाड़िक (निर्दलीय), 
  • क्षेत्र क्रमांक 4 – लेखराज ध्रुवा (भाजपा), 
  • क्षेत्र क्रमांक 5 – शिवांगी चतुर्वेदी (भाजपा), 
  • क्षेत्र क्रमांक 6 – लालिमा ठाकुर (भाजपा), 
  • क्षेत्र क्रमांक 7 – संजय नेताम (कांग्रेस), 
  • क्षेत्र क्रमांक 8 – लोकेश्वरी नेताम (निर्दलीय),  
  • क्षेत्र क्रमांक 9  – गौरीशंकर कश्यप (भाजपा),  
  • क्षेत्र क्रमांक 10  – नेहा सिंघल (भाजपा), 
  • क्षेत्र क्रमांक 11 – शोभचन्द्र पात्र (भाजपा).