गरियाबंद. जिले के छुरा विकासखंड में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत 20 फरवरी को मतदान सम्पन्न होगा. आज मतदान दल को सामग्री वितरण केन्द्रों से पोलिंग बूथ के लिए रवाना किया गया.

कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक अग्रवाल के दिशा-निर्देश में निर्वाचन की पूरी तैयारियां कर ली गई है. स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. छुरा विकासखण्ड में 89 हजार 635 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

बता दें कि निर्वाचन कार्य को सफल बनाने छुरा विकासखंड के 74 ग्राम पंचायत के लिए 158 मतदान केन्द्रों के लिए 180 मतदान दल बनाए गए हैं. वहीं मतदान सम्पन्न होने के पश्चात् संबंधित मतदान केंद्रों में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी.