पंकज भदौरिया/रोहित कश्यप,दंतेवाड़ा/मुंगेली। प्रदेश भर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर 27 जिले के 57 विकासखंडों में मंगलवार सुबह से मतदान जारी है. मतदाताओं में चुनाव के प्रति खासा उत्साह नजर आ रहा है. लंबी कतार में खड़े होकर न सिर्फ आम जनता, बल्कि अफसर भी वोटिंग करते दिखे. साथ ही जनता से अपील की गई, कि वो आगे आकर मत का प्रयोग करें.

मुंगेली जिले के करही स्थित मतदान केंद्र में लाइन लगाकर कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे और एसपी सीडी टंडन ने मतदान किया. उन्होंने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने आम लोगों से अपील भी की.

दंतेवाड़ा जिले के गीदम ब्लाक के चितालंका मतदान केंद्र पहुंचकर कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा अपनी पत्नी नंदनी वर्मा के साथ मतदाताओं के बीच लाइन लगाकर आम मतदाता की तरह वोट किया.

इसी तरह दन्तेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव भी अपनी पत्नी डॉक्टर यशा पल्लव भी मतदान चितालंका में मतदान किया.

जिला स्तर के उच्च अधिकारी आम मतदाताओं के तौर पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. लोकतंत्र की खूबसूरती का यही कारण है चितालंका के मतदाता भी एसपी, कलेक्टर को अपने साथ लाइन में लगा देखकर खुश नजर आए.