लखनऊ. दुधवा नेशनल पार्क में पिछले दस दिनों में एक के बाद एक तीन बाघों की मौत हो गई. इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना और अपर मुख्य सचिव, वन मनोज कुमार सिंह को तत्काल दुधवा नेशनल पार्क जाकर जांच करने और विस्तृत रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि दुधवा में पहले एक बाघ मरा. स्थानीय अधिकारियों का पक्ष है कि यह बाघ आपसी संघर्ष में घायल होने के कारण जिंदगी की जंग हारा. बाघ के सभी अंग बरामद हुए हैं, इसलिए यह अवैध शिकार का मामला नहीं बनता है. दूसरी मरी बाघिन की मौत का कारण डिहाइड्रेशन को बताया, जबकि तीसरे मरे बाघ के बारे में बताया कि उसकी उम्र 8 साल से ज्यादा की थी. वह भी आपसी संघर्ष में मरा. लेकिन, वन्यजीवों से विशेष लगाव रखने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच समिति गठित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें – Transfer Breaking : 6 IAS अधिकारियों के तबादले, जानिए किसको मिली कहां की जिम्मेदारी
वन मंत्री और अपर मुख्य सचिव के अलावा वन विभागाध्यक्ष ममता संजीव दुबे और प्रोजेक्ट टाइगर के प्रभारी सुनील चौधरी भी शुक्रवार शाम को ही मौके पर रवाना हो गए. वन मंत्री की अध्यक्षता में यह टीम मौके पर जाकर जांच करेगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक