रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के 2 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि देश को आपातकाल में झोंकने वाले आज लोकतंत्र खतरे में होने की बात कर रहे हैं.

सीएम रमन सिंह ने कहा कि कर्नाटक में अगर संवैधानिक प्रक्रिया के तहत राज्यपाल ने सबसे बड़ी पार्टी को मौका दिया है, तो इंतज़ार करना चाहिए. वहीं कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने आए राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वो व्यक्ति प्रशिक्षण देने आया है, जिसके नेतृत्व में 21 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन चुकी है. सीएम ने कहा कि
जो अपनी पिच पर नहीं खेल सके, वो प्रशिक्षण देने आए हैं. जबकि कोच ऐसा होना चाहिए, जो जीत दिला सके.

जोगी की सभा में रही राहुल की सभा से ज्यादा भीड़- रमन सिंह

मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि अजीत जोगी की सभा में राहुल गांधी की सभा के मुकाबले 3 गुणा ज्यादा भीड़ थी. उन्होंने कहा कि कभी अजीत जोगी कांग्रेस का हिस्सा रहे थे. ऐसे में समझ आता है कि आखिर जनाधार किस तरफ ज्यादा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की उम्र अभी रोड शो करने की ही है.

राहुल गांधी की सभा की तुलना में अजीत जोगी की सभा को मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने बेहतर बताया.