कवर्धा। “जब कोविड अस्पताल आएन त कोरोना के डर अउ अपन ले ज्यादा पेट के लइका के फिकर हमर मन ल खात रिहिस हे। लेकिन ईहां के डॉक्टर अउ सिस्टर मन के लगन से सेवा भाव के कारण हमर जचकी होगे अउ जच्चा-बच्चा हमन बने-बने हन।” यह वाक्य कोरोना की चपेट में आने वाली उन तीनों प्रसूताओं की है, जिन्होंने कोविड अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया है।
एक ओर जहां कोरोना के कारण हाहाकार मचा हुआ है लोग परेशान हैं, वहीं स्वास्थ्य सेवाओं में अनवरत बढ़ोतरी से आशा की किरण अब भी शेष है। कोविड नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं, डेडिकेटड कोविड अस्पताल में भी मरीजों की देखभाल व उपचार बड़ी शिद्दत से की जा रही है। यहां उल्लेखनीय है कि गत 9 व 10 तारीख को कोरोना संक्रमित 3 महिलाओं का सफल प्रसव कोविड हॉस्पिटल में कराया गया।
सहसपुर लोहारा विकासखंड के बिरनपुर कला की 24 वर्षीय रेखा विश्वकर्मा पति श्रीराम विश्वकर्मा, कुकदूर समीपस्थ ग्राम दइहानटोला की 26 वर्षीय कैलाश्री पति सालिक राम और पंडरिया की 26 वर्षीय दुवसिया टेकाम रामचन्द टेकाम द्वारा स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया गया। कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तीनों को कोविड अस्पताल में भर्ती रखा गया था।
तीनों बच्चों की स्थिति ठीक
कोविड अस्पताल के नोडल डॉ आदेश कुमार बागड़े ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शैलेन्द्र कुमार मंडल के मार्गदर्शन में लगातार कोविड हॉस्पिटल में सेवाएं जारी हैं। उक्त महिलाओं को जब भर्ती कराया गया था, तब दो को लक्षण था और स्थिति थोड़ी सी खराब थी। लगातार देखभाल और उपचार के बाद अब हालत में सुधार है। उन्होंने बताया कि तीनों बच्चों को जिला अस्पताल स्थित एसएनसीयू में रखा गया है। तीनों की स्थिति ठीक है।
कलेक्टर ने टीम को दी बधाई
कोविड जैसी महामारी के समय में स्वास्थ्य की टीम का कार्य वाकई सराहनीय है। खास कर कोविड अस्पताल में कोविड मरीजों के सीधे संपर्क में आकर सेवाएं देने वाले समस्त स्टाफ के प्रयासों को नमन है। यह वाक्य जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने कही है। उन्होंने कहा कि सीएमएचओ डॉ मंडल के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के सभी टीम का कार्य बेहतर है। आगे भी इसी प्रकार समन्वय व लगन से सभी अपनी सेवाएं देंगे ऐसी उन्होंने उम्मीद जताई है। उन्होंने सफल कार्यों के लिए टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी है।
टीम में ये हैं शामिल
डॉ एस के चुरेन्द्र, डॉ आदेश कुमार बागड़े,मनीष नाग, डॉ नमिता वाल्टर, स्टाफ नर्स में पायल यादव, प्रियंका सहारे,संगीता, लक्ष्मी साहू,अमृता, अंजली कौशिक,सरिता देवांगन,हेमलता, परमेश्वरी,मनीषा,हर्षा एवं वीनू का नाम शामिल है। इसी प्रकार क्लीनर स्टाफ में शाहिद खान,निरंजन ,प्रमोद , सुनील,परमेश्वर, राकेश, राजकुमार और फगरी सेवाएं दे रहे हैं।