Bihar accident news: बिहार के औरंगाबाद जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 3 महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। घटना बारुण थाना क्षेत्र के मुंशी बिगहा के पास की है, जहां ट्रक और ऑटो की जोरदार टक्कर में 3 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना कल मंगलवार की बताई जा रही है।

तीनों महिलाओं की मौके पर मौत

मृतकों की पहचान फुलेसरी देवी (60 वर्ष), पत्नी स्व. केशव बिंद, सासाराम नगर थाना क्षेत्र के अठनवां गांव की रहने वाली, सीता देवी (55 वर्ष) पत्नी स्व. उमाशंकर सिंह, शिवसागर थाना क्षेत्र के कुसहरा गांव की निवासी और ननक देवी, चेनारी थाना क्षेत्र के सिमरी गांव की रहने वाली के रूप में हुई है। तीनों महिलाएं मौके पर ही दम तोड़ चुकी थीं।

घायलों का सदर अस्पताल में इलाज जारी

इस हादसे में घायल लोगों में रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के मरवा गांव के सीताराम साह और नटवार थाना क्षेत्र के छोटी नटवार गांव की मालती देवी समेत अन्य लोग शामिल हैं। सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है और डॉक्टरों की देखरेख में उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

छानबीन में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना की पूरी जांच की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसा लापरवाही से हुआ या ट्रक की तेज रफ्तार इसकी वजह बनी।

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में बड़ा सड़क हादसा, बाइक सवार युवकों को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल