इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के सलेहा थाना अंतर्गत बड़े तालाब के पास स्कूल से घर लौट रहे एक नाबालिग छात्र के साथ तीन युवकों के फिल्मी स्टाइल में मारपीट की। इतना ही नहीं चौथे युवक ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल भी किया। पीड़ित छात्र और उसके दादा-दादी की शिकायत पर सलेहा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई: सॉफ्टवेयर डेवलपर को किया गिरफ्तार, फर्जी एडवाइजरी कंपनी की मदद से लोगों को लगाता था चपत

जानकारी के अनुसार, छात्र लक्ष्मीकांत सिंगरौल पिता शिवकुमार सिंगरौल उम्र लगभग 17 वर्ष निवासी ग्राम रीछुल सालेहा में पढ़ता है। जो स्कूल से वापस घर लौट रहा था, तभी सलेहा के बड़े तालाब के पास सारिक खान, सोनू उपाध्याय और भला विश्वकर्मा ने रास्ते में रोक कर अश्लील गालियां देते हुए बेरहमी से लात घूसों से मारपीट शुरू कर दी। मारते-मारते सड़क में गिरा, तो घसीट कर पीटा‌ एवं किसी से बताने पर जान से मार कर तालाब में फेंकने की धमकी दी।

Khandwa News: स्कूल में फूड पॉइजनिंग का मामला, कलेक्टर ने मध्यान्ह भोजन समूह को हटाया, संस्था प्रमुख पर भी गिरी गाज, जांच के लिए समिति गठित  

जब यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। तो यह बात पीड़ित छात्र के परिवार तक पहुंच गई। पीड़ित छात्र ने अपने दादा-दादी एवं गांव के परिचित व्यक्ति के साथ सलेहा थाना पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मामले की विवेचना और मारपीट करने वालों की तलाश शुरू कर दी है। यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H