दिवाली और छठ से पहले इन दिनों ट्रेनों में यात्रियों की खचाखच भीड़ देखने को मिल रही है. सभी प्रवासी किसी भी तरह अपने घर जाने लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. इसी बीच महाराष्ट्र के नासिक रोड स्टेशन के पास एक बड़ा हादसा हो गया, जहां एक चलती ट्रेन से तीन युवक गिर गए. इस घटना में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. दिवाली से पहले ये दर्दनाक हादसा मुंबई से बिहार जा रही ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के साथ हुआ.

ये घटना कर्मभूमि एक्सप्रेस में हुआ, जो मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से बिहार के रक्सौल जा रही थी. बताया जा रहा है कि कर्मभूमि एक्सप्रेस शनिवार को रात के करीब साढ़े 8 बजे नासिक रोड स्टेशन पर बिना रुके आगे बढ़ गई. इसी दौरान जब ट्रेन जेल रोड के हनुमान मंदिर के पास ढिकले नगर इलाके में पहुंची तो पता चला कि तीन युवक ट्रेन से नीचे गिर गए हैं. ओढा के स्टेशन मैनेजर ने नासिक रोड रेल प्रशासन को ये जानकारी दी.

दो युवकों के शव बरामद

इसके बाद मामले की जानकारी मिलते ही नासिक रोड पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक जितेंद्र सपकाले अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां रेलवे ट्रैक से दो युवकों के शव बरामद हुए, जिनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. वहीं एक युवक तड़प रहा था, जिसकी हालत बेहद गंभीर थी. पुलिस ने तुरंत घायल शख्स को अस्पताल पहुंचाया. घायल युवक की भी शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है.

यात्रियों ने मचाया था शोर

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि युवकों के चीखने की आवाज सुनकर बाकी यात्रियों ने शोर मचाया, जिसके बाद लोको पायलट ने मामले की जानकारी नासिक रोड स्टेशन प्रशासन को दी. आसपास के लोगों ने तुरंत रेलवे ट्रैक की ओर दौड़ लगाई और ट्रेन से गिरे युवकों को देखा. इतनी देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी और जो गंभीर था उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

पुलिस ने मामले पर क्या?

पुलिस का कहना है कि दिवाली के मौके पर ज्यादातर लोग अपने घर जाने के लिए ट्रेन से यात्रा करते हैं. ऐसे में ट्रेनों में इन दिनों काफी भीड़ रहती है और यात्री ट्रेन के दरवाजे के पास खड़े हो जाते हैं. ऐसे में पुलिस ने आशंका जताई कि भीड़भाड़ में युवकों का हाथ फिसल गया होगा या फिर धक्का-मुक्की में उनका बैलेंस बिगड़ गया होगा और वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गए और ये हादसा हो गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. युवकों की पहचान कर उनके परिजन को जानकारी देने की कोशिश की जा रही है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m