सत्यपाल सिंह, रायपुर। महानगर की तर्ज पर अब प्रदेश  के युवा भी कई तरह के नशे के चपेट में आते जा रहे हैं. राजधानी रायपुर में पुलिस ने नशे के एक बड़े नेटवर्क का भांडाफोड़ किया है. पुलिस ने स्मैक के एक अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने20 ग्राम स्मैक और 20 किलो डोडा चूरा भी बरामद किया है. बरामद किये गए नशे के सामान की अंतर्राष्ट्रीय कीमत डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है.

पुलिस के अनुसार मुखबीर से सूचना मिली थी कि पंजाब से स्मैक लाकर प्रदेश में रायपुर सहित कई जिलों में खपाने की तैयारी चल रही है. पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों के खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही थी. इसी दौरन उन्हें कबीर नगर इलाके में महत्वपूर्ण कड़ी के रुप में एक युवक की पहचान हुई जिसने पुलिस को तस्करों को लेकर महत्वपूर्ण सुराग दिया.

युवक से मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने अपना जाल बिछाया और बताई जगह के आस-पास सादी वर्दी में जवानों को तैनात किया गया और स्मैक का सौदा करने सादी वर्दी में पुलिस कर्मी को आरोपियों के पास भेजा. सौदा तय होने का संकेत मिलते ही वहां सादी वर्दी में तैनात पुलिस कर्मियों ने आरोपियों को धर दबोचा.गिरफ्तार किये गए आरोपी हरभजन सिंह, गुरजन सिंह और अर्जुन सिह पंजाब के तरणतारण के रहने वाले हैं. वे पंजाब से नशे का सामान लेकर छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में खपाते थे. आरोपियों के पास से पुलिस को 20 ग्राम स्मैक, तौलने की मशीन, 20 किलो डोडा चूरा और नगदी रकम बरामद हुई है. 

आपको बता दें यह पहला मौका है जब राजधानी रायपुर स्मैक बरामद किया गया है. स्मैक को महंगे नशे के रुप में जाना जाता है. हालांकि पहले भी इस तरह की खबरें सामने आते रही है कि नशे के सौदागर मुंबई सहित अन्य राज्यों से महंगे ड्रग्स लाकर राजधानी में खपाते हैं.