रायपुर। राजधानी के गास मेमोरियल ग्राउंड में आयोजित जैक्स क्रिकेट लीग यानि जेसीएल को लेकर खेलप्रेमियों का उत्साह चरम पर है.

टूर्नामेंट के आठवें दिन यानि 2 नवंबर को पहला मैच ऋषभ रजत राइजिंग स्टार और एसबी स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया. इसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ रजत राइजिंग स्टार ने 10 ओवर में 62 रन बनाए.  राइजिंग स्टार के खिलाड़ी प्रशांत ने 18 रन बनाए.

वहीं 63 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एसबी स्ट्राइकर्स की टीम ने 10 ओवर की समाप्ति तक 7 विकेट खोकर 58 रन बनाए. ये मैच उस वक्त बेहद रोमांचक हो गया था, जब आखिरी ओवर में 6 गेंद पर 6 रन चाहिए थे. जिसके बाद क्रिकेटर दिवस चोपड़ा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अंतिम ओवर में 1 रन दिए और 3 विकेट झटक लिए. इस तरह से ऋषभ रजत राइजिंग स्टार ने 4 रनों से मैच अपने नाम कर लिया. मैन ऑफ द मैच दिवस चोपड़ा रहे.

आकृति टचस्टोन बनी विजेता

वहीं दूसरा मैच आकृति टचस्टोन और अर्हम लालगंगा रिगालिया के बीच खेला गया. अर्हम लालगंगा रिगालिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. आकृति टचस्टोन की टीम ने 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 75 रन बनाए.

क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने के लिए रन रेट के आधार पर अर्हम लालगंगा रिगालिया की टीम को 7.4 ओवर में जीत हासिल करनी थी. लेकिन टीम 8 ओवर 2 गेंद में 61 रन पर ऑल आउट हो गई. इस हार के साथ टीम अगले दौर के लिए बाहर हो गई है.

वहीं आकृति टचस्टोन ने अर्हम लालगंगा रिगालिया को हरा दिया और क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया.

आज से क्वॉर्टर फाइनल

आज से क्वॉर्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे. क्वॉर्टर फाइनल में 8 टीमें पहुंची हैं, जो इस प्रकार हैं-

ग्रुप ए- बिज़मार्क ब्लूज, जय हिन्द स्टार्स, सुपर डैडी, आकृति टचस्टोन

ग्रुप बी- एसबी स्ट्राइकर्स, ऋषभ रजत राइजिंग स्टार, प्रगति पर्ल, स्टार्स एम टी इलेवन

कल 4 नवंबर को सेमीफाइनल और 5 नवंबर को ग्रैंड फिनाले खेला जाएगा.