संजय विश्वकर्मा, उमरिया। नए साल के पहले दिन शनिवार को सफारी के वक्त पर्यटकों को डर और रोमांच के बीच रास्ते में रुकना पड़ा। एक के बाद एक लगातार 6 बाघों के द्वारा रोड क्रॉस करते हुए बाघों को देखकर पर्यटकों की सांसें थम गई।

https://youtu.be/vmBKs6H1BYg

दरअसल खितौली कोर जोन की बाघिन तारा अपने 4 कब्स और एक मेल टाइगर के साथ पनपथा बफर जोन के पचपेड़ी के पास रोड क्रॉस करती हुई पर्यटकों को दिखी। एक मिनट से कम अंतराल में 6 बाघों को पर्यटकों ने अपने अपने कैमरों में कैद कर लिया। एक साथ 6 बाघों को देखकर पर्यटकों के रोमांच का ठिकाना नहीं रहा।

Read More : ओबीसी महासभा को नहीं मिली आंदोलन की अनुमति, कांग्रेस ने शिवराज सरकार को घेरा, विवेक तन्खा ने पूछा-OBC से इतना डर क्यों? 

बता दें कि विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में नववर्ष के उपलक्ष्य में पर्यटकों का जमघट लगा रहा। पार्क के कोर जोन ताला, मगधी और खितौली जोन में जनवरी में मॉर्निंग और इवनिंग सफारी दोनों में पर्यटकों का जबरदस्त दबाव होने के बाद पर्यटकों को बफर जोन धमोखर, जोहिला और पनपथा में जाना पड़ा। बफर जोन में भी जबरदस्त टाइगर साइटिंग हुई। यहां तक कि पर्यटकों को पार्क में रोड के किनारे या रोड क्रॉस करते हुए भी टाइगर दिखाई दिए। मानो नववर्ष के रंग में टाइगर भी रंगे हुए दिखे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus