निलमराज शर्मा, पन्ना। मध्यप्रदेश का पन्ना टाइगर रिज़र्व बाघों से गुलज़ार है। टाइगर रिज़र्व के कोर और बफ़र क्षेत्र में 80 से अधिक बाघ विचरण कर रहे है। वहीं पन्ना टाइगर रिज़र्व में अब तीन गेटों से प्रवेश खुल चुका है। पन्ना टाइगर रिज़र्व में आने वाले पर्यटकों को बाघो के दीदार अब आसानी से हो रहे हैं।
वहीं आज मंगलवार को पर्यटको को एक दो नहीं बल्कि एक साथ पांच बाघ पानी मैं अठखेलियां करते दिखे। इस रोमांचित करने वाले वीडियो को पर्यटकों ने अपने कैमरे में खुद कैद किया, जो अब शोसल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।