
चंडीगढ़. अगले साल तक पंजाब के कई रेलवे स्टेशन नई लुक में दिखाई देंगे। यह सब अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) के जरिए मुमकिन होगा। रेल मंत्रालय ने इस योजना के तहत पंजाब के 30 रेलवे स्टेशन चिह्नित किए हैं।
इन स्टेशन्स को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। आधुनिकीकरण की यह योजना अंबाला व फिरोजपुर रेलवे मंडल के अधीन पूरी होगी। अंबाला मंडल के अधीन 13 रेलवे स्टेशन जबकि फिरोजपुर मंडल के अधीन 17 रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण होगा।

अधिकारियों की मानें तो फिरोजपुर मंडल के अधीन कई रेलवे स्टेशन्स का कार्य शुरू किया जा चुका है जबकि अंबाला मंडल के स्तर पर कार्य स्वीकृति लेने व टैंडर प्रक्रिया पूरी की जा रही है। कोशिश है कि साल 2023 के अंत तक कागजी औपचारिकताएं पूरी की ली जाएं और 2024 तक सभी रेलवे स्टेशन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि फिरोजपुर मंडल के स्तर पर उम्मीद है कि साल 2024 के मध्य तक करीब आधा दर्जन रेलवे स्टेशन का कार्य मुकम्मल भी कर लिया जाएगा।

- लोकसभा में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय दर्जा दिलाने का उठाया मुद्दा, कहा- निवेश और पर्यटन को बढ़ावा देने छत्तीसगढ़ में हवाई कनेक्टिविटी जरूरी
- रात गहराते ही कार्यालय में बढ़ने लगती रौनक, पटवारी से लेकर अधिकारियों निपटाते हैं यह मामले, पढ़िए ग्राउंड रिपोर्ट
- ‘मैंने मां को मार डाला’, कत्ल कर कातिल बेटे ने पुलिस को किया फोन, जानिए ‘लाल’ क्यों बना काल?
- बिजली कटौती पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा: कंपनी के उपकेंद्र में तोड़फोड़ कर कर्मचारियों से मारपीट, छत पर चढ़कर बचाई जान, Video वायरल
- CG NEWS: रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए पटवारी और बाबू, ACB ने किया गिरफ्तार