![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Sukesh Chandrasekhar Congratulated Arvind Kejriwal on defeat: दिल्ली चुनाव में जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी काफी उत्साहित है। वहीं आम आदमी पार्टी के खेमे में मायूसी छाई हुई है। चुनावी नतीजों के बाद बधाई का सिलसिला जारी है। इस बीच जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने आप के राष्ट्रीय संयोजक व पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को हार की बधाई दी है। सुकेश ने दावा कि उसने पहले ही चेतावनी दी थी कि केजरीवाल अपनी सीट गंवा देंगे और AAP पार्टी सत्ता से बेदखल हो जाएगी।
दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल को एक और पत्र लिखा है। जिसमें सुकेश ने केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर तंज कसते हुए बधाई दी है। सुकेश ने लिखा- ‘सबसे पहले मैं आपको, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को अपनी सीटें हारने के लिए बधाई देता हूं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपकी भ्रष्ट पार्टी AAP सत्ता से बाहर हो गई।’
ये भी पढ़ें: Delhi का CM कौन..? CG-MP और राजस्थान की तरह चौंका सकती है BJP, पूर्वांचली नेता पर दांव या फिर दिल्ली को मिलेगी चौथी महिला मुख्यमंत्री, ये नाम रेस में
सुकेश ने किया दावा, दी ये नसीहत
सुकेश चंद्रशेखर ने आगे लिखा कि आपका सारा अहंकार आपके साथ ही शौचालय में बह गया। दिल्ली की जनता ने आपको और आपकी दुनिया की सबसे भ्रष्ट पार्टी को सचमुच लात मार दी है। नसीहत देते हुए सुकेश ने कहा कि केजरीवाल को राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए, अगली बार पंजाब से भी आम आदमी पार्टी का सफाया हो जाएगा। इतना ही नहीं सुकेश ने दावा किया कि उसने पहले ही चेतावनी दी थी कि अरविंद केजरीवाल अपनी सीट गंवा देंगे और आप पार्टी सत्ता से बाहर हो जाएगी। सुकेश ने कहा कि अगर आपके पास मेरे पिछले पत्र सुरक्षित हैं, तो कृपया उन्हें देखें, मैंने आपको 3, 6 और 8 महीने पहले चुनौती दी थी कि आप चुनाव हार जाएंगे और आज वही हुआ है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली सीएम के लिए बिहार से आई डिमांड: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल ने बताया नाम, कहा- अगर ये CM बनते हैं तो UP-Bihar को गर्व होगा
आपको बता दें सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग और ठगी के कई मामलों में तिहाड़ जेल में बंद है। इससे पहले भी वह केजरीवाल और आप के नेताओं के खिलाफ कई पत्र लिख चुका है। दिल्ली चुनाव 2025 में बीजेपी ने 70 में से 48 सीट और AAP ने 22 सीटों पर कब्जा जमाया है। राजधानी की लगभग दो-तिहाई सीटें जीतकर बीजेपी ने 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता हासिल की है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक