अभय मिश्रा, मऊगंज। मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां के शाहपुर थाना क्षेत्र में दबंगों का कहर इस कदर बरपा कि उन्होंने घर में घुसकर महिलाओं के साथ न सिर्फ बदसलूकी की, बल्कि उन्हें बेरहमी से पीटा भी। पुरानी रंजिश और जमीनी विवाद को लेकर हुए इस हमले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के बाद से पूरे इलाके में आक्रोश है।

READ MORE: इंदौर में ‘जहरीले पानी’ से मौतों पर 11 जनवरी को कांग्रेस का प्रदर्शन: जीतू पटवारी बोले- परिजनों को दे रहे 2 लाख, अफसर एक विजिट में खा जाते हैं डेढ़ लाख के काजू-बादाम

मऊगंज जिले का शाहपुर थाना क्षेत्र… और ये चीखती-चिल्लाती महिलाएं। ये तस्वीरें गवाह हैं कि कैसे कानून का खौफ दबंगों के मन से खत्म हो चुका है। मामला ग्राम दुबिया का है, जहाँ पुराने जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने मर्यादा की सारी हदें पार कर दीं।

पीड़ित ज्ञानेन्द्र तिवारी की मानें तो आरोपी सुरेन्द्र गिरी और पुष्कर गिरी अचानक उनके घर में दाखिल हुए और गाली-गलौज शुरू कर दी। देखते ही देखते आरोपियों ने घर की महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट शुरू कर दी। जब परिवार के पुरुषों ने बीच-बचाव की कोशिश की, तो लाठी-डंडों से लैस अन्य हमलावर भी वहां पहुंच गए और पूरे परिवार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

READ MORE: मोबाइल चलाने पर पिता ने डांटा तो बेटी ने उठाया खौफनाक कदम, खुद को कमरे में किया बंद, चंद घंटे बाद फांसी के फंदे से लटका मिला शव

इस खूनी संघर्ष में फरियादी की पत्नी, भाई और मासूम भतीजे-भतीजियों को गंभीर चोटें आई हैं। हमले के बाद दबंगों ने सरेआम जान से मारने की धमकी भी दी। अब इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है। शाहपुर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H