बैंक ATM से पैसे के साथ-साथ अब न जाने क्या-क्या निकालने की सुविधाएं दी जी रही है. इससे पहले गोल्ड कॉइन निकालने की सुविधाओं के बारे में आपने सुना होगा. अब आप ATM से अनाज भी निकाल पाएंगे. विश्व खाद्य कार्यक्रम के खास योजना के तहत उत्तराखंड में फूड ग्रेन ATM शुरू होने जा रहा है. राज्य का पहला अनाज एटीएम देहरादून में धर्मपुर क्षेत्र में लगाया जाएगा.

Also Read – इस ATM से पैसे नहीं… निकलते है Gold Coin

एटीएम मशीन से ऐसे निकाले अनाज

यह सिस्टम एटीएम मशीन की तरह होगा. इस पर भी एटीएम मशीन की तरह स्क्रीन होगी. यह मशीन बड़े आकार के भंडार ड्रमों से जुड़ी रहेगी. राशन कार्ड धारक यहां आकर एक तय स्थान पर अपना अंगूठा लगाएगा. अंगूठा स्कैन होते ही स्क्रीन पर कार्ड धारक का पूरा विवरण आ जाएगा. इसके बाद मशीन में अनाज का मूल्य नकद रूप में डाल कर या फिर Online जमा कराना होगा. फिर मशीन में बने एक छेद पर अपना झोला लगाना होगा. एक तय समय में मशीन कार्ड धारक को उसके लिए तय अनाज दे देगी.

इसे भी देखे – अस्पताल की बड़ी लापरवाही आई सामने, देना होगा 20 लाख का मुआवजा

उत्तराखंड के खाद्य सचिव सचिन कुर्वे ने इसकी पुष्टि की. मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि विश्व खाद्य कार्यक्रम के तहत इस संबंध में मंजूरी मिल चुकी है. वर्तमान में फूड ग्रेन एटीएम की योजना उड़ीसा और हरियाणा में चल रही है. उत्तराखंड देश का तीसरा राज्य होगा जहां यह व्यवस्था लागू होगी.