सुदीप उपाध्याय, वाड्रफनगर. लॉकडाउन से किसान, मजदूर एवं व्यवसायी वर्ग परेशान है. लेकिन शनिवार शाम को हुई बारिश व आंधी ने जमकर कहर बरपाया. किसान सब्जी बिक्री नहीं होने के आर्थिक दंश से उभर नहीं पाए थे. इसी बीच आंधी और बारिश ने बर्बाद कर दिया.

जिले में आज शाम से ही मौसम का मिजाज बदल गया. जिले के वाड्रफनगर विकासखंड में तेज हवाओं के साथ बारिश व ओलावृष्टि होने लगी. इससे कई स्थानों पर पेड़ गिर गए. इस वजह से घंटों सड़क जाम रहे तथा वाहनों की लंबी कतार लग गई. वहीं आम लोगों के जन-जीवन पर भी इसका प्रभाव देखने को मिला. लोगों के घरों से छप्पर उड़कर कहीं दूर चले गए. क्षेत्र में कुछ स्थानों पर विद्युत पोल भी गिर गई है, जिससे विद्युत प्रवाह भी रुका हुआ है.