मध्यप्रदेश में गुरुवार हादसों का दिन साबित हुआ है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में हुए सड़क हादसों में 10 लोगों की जान चली गई है। सभी मृतक हादसों के शिकार हुए हैं। प्रदेश के धार जिले में बोलेरो की टक्कर से एक ही परिवार के बाइक सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। इसी तरह शिवपुरी जिले में बारातियों पर बोलेरो गाड़ी चढ़ गई जिससे दो लोगों की मौत हो गई है। मुरैना जिले में भी ट्रक और कार की टक्कर से दो सगे भाइयों की मौत की खबर है। वहीं हरदा जिले में शादी में हर्ष फायर से व्यक्ति की मौत हो गई है।
रेणु अग्रवाल, धार। जिले के बाग के समीप ग्राम उण्डली और लोगसरी के बीच सड़क दुर्घटना हुई है। बोलेरो वाहन की टक्कर से एक ही परिवार के चार सदस्यों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।। मृतकों में दो पुरुष, एक महिला एवं एक सात वर्षीय बालिका शामिल है।
जानकारी के अनुसार इडा सिंह पिता केंतीया, जगदीश पिता केंतीया, छीतुबाई पति इडुसिंह एवं सात वर्षीय बालिका किरण पिता इडुसिंह निवासी खोजा कुआं बाइक से जा रहे थे तभी बाग की ओर से तेजगति से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारों बाइक सवारों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बोलेरो वाहन ने दो बाइक को टक्कर मारी है। इस हादसे से पहले बोलेरो वाहन ने एक बाइक को ओर टक्कर मारी थी जिसमें रंजीत पिता अंतरसिंह व जगदीश पिता सेवसिह भी घायल हो गये। घटना की सुचना मिलते ही बाग पुलिस व 108 वाहन घटनास्थल पर पहुंची और से चारों शव और घायलों को बाग स्वास्थ केन्द्र ले जाया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बारातियों पर चढ़ी बुलेरो, दो की मौत
कपिल मिश्रा, शिवपुरी। जिले के खतोरा गांव में गुना के श्यामपुर से आई बरात में उस समय हड़कंप मच गया जब चलती बरात में पीछे से एक बोलेरो घुस गई। इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई एवं तीन लोग गंभीर रूप से घायल है। घायलों को जिला चिकित्सालय से ग्वालियर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि बोलेरो ड्राइवर बारात में चलती गाड़ी को सड़क पर छोड़कर बारात में नाचने चला गया, इसी दौरान एक बराती बोलेरो गाड़ी में ड्राइवर सीट पर बैठ गया और उसने गियर डालकर बोलेरो को आगे बढ़ा दिया। जिससे बोलेरो असंतुलित हो गई और बारात में जा घुसी। हादसा देर रात की बताई जा रही है। इंदार थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पीएम के लिए भिजवाया एवं घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।
ट्रक और कार में जोरदार भिड़ंत
मनोज उपाध्याय मुरैना। भूसा भरे एक ट्रक और कार में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस सड़क हादसे में दो की मौके पर मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल है। घटना जौरा थाना क्षेत्र के NH 552 की है। अलसुबह (पांच बजेः की घटना बताई जाती है। घायल बहन ने मुरैना अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस हादसे में कुल 3 लोगों की मौत हुई है। एक गंभीर रूप से घायल का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। मृतकों में दो लोग सगे भाई बताए जाते है।
हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक की मौत
हरदा कपिल, शर्मा। जिले के ग्राम सिराली में कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष के बेटे की शादी समारोह में हर्ष फायर के दौरान गोली लगने से एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। सिराली थाना प्रभारी एमएल ठाकरे से प्राप्त जानकरी के अनुसार पहटकलां निवासी रामनिवास को सिराली के मैरिज गार्डन में हर्ष फायर से दौरान गोली लगी है जिसे गंभीर अवस्था में हरदा रेफर किया गया। सिराली नगर में मकड़ाई मैरिज गार्डन में एक शादी समारोह के दौरान गोली चलने से घायल व्यक्ति की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus