नई दिल्ली . राजधानी में गुरुवार को हवा की रफ्तार बढ़ने से प्रदूषण स्तर में चौबीस घंटे के भीतर 52 अंकों का सुधार देखने को मिला है. हालांकि, अभी भी यह बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है. अगले तीन-चार दिन तक वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में ही रहने के आसार हैं.

दिल्ली में हवा की रफ्तार बेहद सुस्त पड़ी हुई थी. इसके चलते प्रदूषण के स्तर में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी. दिन में गुरुवार को हवा की रफ्तार करीब 12 किलोमीटर प्रति घंटे तक रही. खिली हुई धूप भी निकली रही. इसके चलते प्रदूषक कणों के बिखराव में थोड़ी तेजी आई है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 326 रहा. इस स्तर की हवा को बेहद खराब श्रेणी में रखा जाता है. बुधवार को यह सूचकांक 378 था. इसमें चौबीस घंटे के भीतर 52 अंकों का सुधार हुआ है. बुधवार को 11 इलाकों का सूचकांक 400 के पार यानी गंभीर श्रेणी में पहुंच गया था, लेकिन गुरुवार को इन सभी इलाकों का सूचकांक 400 से नीचे आ गया.

ढाई गुना से ज्यादा प्रदूषक कण मौजूद मानकों के मुताबिक, हवा में प्रदूषक कण पीएम 10 का स्तर 100 से कम और पीएम 2.5 का स्तर 60 से कम रहने पर ही उसे स्वास्थ्यकारी माना जाता है. दिल्ली-एनसीआर की हवा में गुरुवार की शाम पांच बजे पीएम 10 का औसत स्तर 272 और पीएम 2.5 का 145 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा. यानी हवा में मानकों से ढाई गुने से भी ज्यादा प्रदूषक कण मौजूद हैं.

अभी हवा पूरी साफ नहीं

वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के मुताबिक, अगले तीन दिनों के भीतर हवा की रफ्तार दस किलोमीटर से कम रहने की संभावना है. इसके चलते प्रदूषक कणों का बिखराव धीमा होगा और हवा की गुणवत्ता बेहद खराब या खराब श्रेणी में ही रहने के आसार हैं.

राजधानी में गुरुवार को इस सीजन की सबसे ठंडी सुबह महसूस की गई. इस दौरान न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पालम जैसे दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में दिन के समय भी खासी ठंड महसूस की गई.

उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद दिल्ली में भी ठंडक का असर बढ़ गया है. गलन भरी बर्फीली हवाओं के चलते सुबह ठिठुरन महसूस हो रही है. दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में गुरुवार सुबह न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से दो डिग्री कम था. यह इस सीजन का सबसे ठंडा दिन है. इससे पहले 11 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड गया था, जोकि सबसे कम था.

मुंगेशपुर में न्यूनतम तापमान 6 और लोधी रोड पर 6.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, सफदरजंग में अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से एक डिग्री कम था. यहां पर आर्द्रता का स्तर 100 से 35 फीसदी तक रहा. पालम क्षेत्र में दिन के समय भी खासी ठंड रही. यहां का अधिकतम तापमान 21.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 06 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.