शब्बीर अहमद, भोपाल। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से विवाद के बाद रातीबड़ टीआई हेमंत श्रीवास्तव को लाइन अटैच कर दिया गया है। विवाद के बाद थाना प्रभारी पर NCR दर्ज हुई थी।

थाना प्रभारी और कुछ पुलिसकर्मियों पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पीटने का आरोप लगे थे। घटना को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया था। गाड़ी टकराने के मामले को लेकर विवाद शुरू हुआ था। हेमंत श्रीवास्तव को थाना रातीबड़ से रक्षित केंद्र भोपाल पदस्थ किया गया है। जिस थाने में उसी के थाना प्रभारी के खिलाफ एनसीआर कटी थी। बताया जाता है कि बजरंगदल के कार्यकर्ताओं को रातीबड़ पुलिस ने बंद कर पीटा था। मामले में थाना प्रभारी समेत 5 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एनसीआर कटी थी। बजरंगदल का पहले एक गुट के साथ मारपीट हुई थी।

5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षा के भ्रामक पेपर वायरल! राज्य शिक्षा केंद्र ने गृह विभाग से मांगी मदद, छात्रों से की ये अपील

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H