विजीलेंस टीम ने रविवार शाम को महिला थाने में पदस्थ थानेदार को रिश्वत की रकम पकड़ने में कामयाबी पाई. पकड़ी गई महिला थानेदार को अदालत में पेश किया गया. अदालत ने थानेदार को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया.

घटना हरियाणा के झज्जर की है, जहां गांव कोयलपुर निवासी राजबीर नाम के एक व्यक्ति का महिला थाने में कोई मामला था. आरोपी महिला थानेदार उसे इस मामले में झूठा फंसाने की बात कह कर 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रही थी. शिकायतकर्ता राजबीर ने उसे 30 हजार की रकम दे दी, लेकिन वह रिश्वत की बाकि रकम के लिए उस पर निरन्तर दबाव बना रही थी. जिससे परेशान होकर राजबीर ने मामले की शिकायत सोनीपत विजीलैंस विभाग में कर दी.

शिकायत पर विजीलेंस विभाग की टीम हरकत में आई और 10 हजार की रिश्वत की रकम के साथ झज्जर महिला पुलिस स्टेशन से डीएसपी के नेतृत्व में उसे गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को आरोपी महिला थानेदार को अदालत में ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. अदालत द्वारा आरोपी महिला पुलिस कर्मचारी को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर पूछताछ के लिए सौंपा गया है.