दुष्यंत मिश्रा, सिंगरौली। टीआई ने दी धमकी: लगता है एमपी पुलिस और विवाद के बीच का नाता चोली-दामन वाला हो गया। अक्सर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने वाली तस्वीरें आती रहती है। ताजा मामला सिंगरौली जिले का है। सिंगरौली में हादसे के बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने पहुंचे टीआई खुद प्रदर्शन करे रहे लोगों से उलझ पड़े। खाकी वर्दी के रौब में टीआई साहब प्रदर्शन कर रहे लोगों को ही जमीन में जिंदा गाड़ देने की धमकी देने लगे। टीआई साहब ने तो ये तक भी कह दिया कि इतने मुकदमे कायम करूंगा कि जिंदगी भर मुकदमा ही लड़ते रहे जाओगे। टीआई का धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पूरा मामला सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के गोंदवाली गांव का है। घटना 17 अगस्त की है। इसका वीडियो शुक्रवार को वायरल हुआ।

सीएम सर! कृषि मंत्री कमल पटेल से मेरी और मेरे पति की रक्षा कीजिएः प्रतिष्ठित परिवार की बेटी के अपहरण के मामले में आया नया मोड़, VIDEO जारी कर बताया जान का खतरा

दरअसल यहां कोयला परिवहन कर रहे हाइवा ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके बाद हादसे से गुस्सा होकर स्थानीय लोग और परिजनों ने बरगवां सिंगरौली मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को सुलझाने का प्रयास किया। करीब पांच से छह घंटे तक मार्ग बाधित रहा है। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस किसी तरह से परिजनों को समझाने में सफल हुई।

जन्माष्टमी विशेष: यहां विराजित हैं मूछों वाले भगवान श्रीकृष्ण, पहरेदार के रूप में गांव की करते हैं रक्षा

लोग शांत हुए तो बरगवां थाना टीआई आरपी सिंह अपना आपा खो बैठे। टीआई ने कहा कि कि इस मामले में कोई राजनीति न करें। घायल युवक का जो भी इलाज कराना पड़े वह कंपनी से मिलकर कराएंगे। लेकिन इस मामले में किसी तरह की राजनीति हुई तो इतने मुकद्दमे कायम करूंगा कि जिंदगी भर मुकद्दमा ही लड़ते रहे जाओगे। अपना आपा खोते हुए कहा कि तू बड़ा समाजसुधारक है तू विधायक का नहीं मानेगा, कलेक्टर का नहीं मानेगा, तू टीआई का नहीं मानेगा, जिंदा गाड़ दूंगा तुझे।

हृदय विदारक घटना: बाइक से गिरते ही बस की चपेट में आई महिला, सिर से गुजर गया टायर, मौत के बाद पत्नी को सीने से लगाकर बिलखता रहा पति

गए थे मामला सुलझाने खुद उलझ बैठे

सड़क हादसे के बाद बरगवां थाना टीआई आरपी सिंह गए तो थे मामले को सुलझाने के लिए लेकिन मामला सुलझाने की वजाय खुद उलझते हुये नजर आये। इसी दौरान किसी ने इस वाक्या का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो गए है। आम जनता के साथ पुलिस किस तरह से बर्ताव करती है।

अखिलेश यादव ने जातिगत जनगणना की मांग कीः ग्वालियर में कृष्ण जन्माष्टमी पर हुए यदुवंशियों के विशाल समारोह में भरी हुंकार, कहा- जनगणना से ही सेना में ‘अहीर रेजिमेंट’ का खुलेगा रास्ता

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus