कर्ण मिश्र, ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस बार गिरवाई थाना की टीआई प्रीति भार्गव के खिलाफ मजदूरों ने जबरन मुचलका भारवाकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। एक मजदूर ने CM से इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई तो वहीं दूसरे मजदूर ने एसपी दफ्तर में टीआई के खिलाफ आवेदन दिया है।
अपनी करतूतो के चलते ग्वालियर पुलिस कई बार शर्मशार हुई है। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। इस बार ग्वालियर के गिरवाई थाने की टीआई प्रीति भार्गव पर संगीन आरोप लगे हैं। मजदूर कल्याण सिंह ने टीआई प्रीति भार्गव पर जबरन मुचलका भरवाने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु की गुहार लगा दी है।
Video: भूसे के ढेर में आराम फरमाते बाघ को देख गांव वालों के ठंड में छूटे पसीने, दहशत का माहौल
कल्याण सिंह के मुताबिक, 13 दिसंबर को प्रीति भार्गव और दरोगा सोनी ने उसे मोहल्ले से पकड़कर घसीटा और फिर थाने लाकर उससे जबरन मुचलका भरवा दिया। जब उसने बताया कि उसके खिलाफ कोई अपराध ही नहीं तो फिर उसके साथ मारपीट की गई।
उधर गिरवाई इलाके में ही रहने वाले महाराज सिंह तोमर नाम के मजदूर ने भी टीआई प्रीति भार्गव के खिलाफ SP से शिकायत की है। महाराज सिंह के मुताबिक, 31 दिसंबर को टीआई प्रीति भार्गव और दरोगा उसे दुकान के बाहर से पड़कर थाने ले गए और फिर उससे जबरदस्ती मुचलका भरवा लिया जबकि उसके खिलाफ किसी तरह का अपराध ही नहीं था।
मजदूर कल्याण सिंह ने बताया कि टीआई प्रीति भार्गव की हरकत की वजह से उसे मोहल्ले में बेइज्जत होना पड़ा है। यही वजह है कि अब वह इंसाफ चाहता है। कल्याण सिंह ने शुक्रवार को एसपी दफ्तर में इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगने का आवेदन दिया तो वहीं मजदूर महाराज सिंह ने भी सीसी दफ्तर में शिकायती आवेदन दिया है। पुलिस अधिकारी दोनों आवेदनों के मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
आपको बता दें की टीआई प्रीति भार्गव पहले भी विवादों के चलते सुर्खियों में रही हैं। इनके अलावा ग्वालियर पुलिस के सब इंस्पेक्टर पुलिसकर्मी लूट डकैती चोरी और तस्करी के आरोप में भी बर्खास्त हो चुके हैं। ऐसे में वर्दी की साख को कायम करने के लिए अफसर को इस तरह के अधिकारियों के खिलाफ नज़ीर पेश करने वाली कार्रवाई करना चाहिए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक