Bihar News: सोमवार को पूर्व मध्य रेलवे के डीडीयू मंडल में बड़े पैमाने पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. औरंगाबाद, गया, रोहतास, कैमूर समेत कई स्टेशनों पर 1600 बिना टिकट यात्री पकड़े गए. इनसे 9 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया. यह अभियान सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चला. इसका मकसद बिना टिकट यात्रा रोकना और रेलवे की कमाई बढ़ाना था. 

निर्देश पर कार्रवाई

डीडीयू मंडल के रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया. डीडीयू, गया, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, भभुआ रोड और जपला जैसे प्रमुख स्टेशनों पर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक कड़ी जांच की गई. सभी टिकट चेकर, निरीक्षक और अधिकारी इस अभियान में शामिल थे.

वसूला गया जुर्माना

चेकिंग टीम ने बक्सर-डीडीयू, वाराणसी-डीडीयू, सासाराम-डीडीयू, आरा-सासाराम, गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन, किउल-गया, गोमो-गया और पटना-गया रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों की जांच की. प्रीमियम, मेल-एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों में भी बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा गया. बिना टिकट या गलत टिकट पर सफर करने वालों से नियम के मुताबिक जुर्माना वसूला गया.

वसूला गया 9 लाख रुपये

शाम 6 बजे तक करीब 1600 बिना टिकट यात्री पकड़े जा चुके थे. इनसे लगभग 9 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया. यह अभियान रात 10 बजे तक जारी रहा. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के अभियान आगे भी चलते रहेंगे. यात्रियों से अपील की गई कि वे हमेशा सही टिकट लेकर ही यात्रा करें और अपने साथी यात्रियों का भी ख्याल रखें.

ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार के 8 जिलों में अचानक गिरा तापमान, लोग रहें सावधान!