हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के C21 ग्राउंड पर 19 अप्रैल को होने वाले अरिजीत सिंह के लाइव शो को लेकर विवाद पहले ही शुरू हो गया है। सूत्रों के मुताबिक, इस शो के टिकट ब्लैक में बेचे जा रहे हैं और ‘इनविटेशन’ लिखकर GST और मनोरंजन कर से बचा जा रहा है। बताया जा रहा है कि मुंबई की एक इवेंट कंपनी इस शो से करीब 25 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाने की उम्मीद कर रही है, लेकिन टिकटों पर ‘इनवाइटेड’ छपवाकर खुलेआम ब्लैक मार्केटिंग की जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक इस गोरखधंधे में पिंटू छाबड़ा के बेटे कारण छाबड़ा का नाम सामने आ रहा है, जो कथित तौर पर VIP टिकट ब्लैक कर रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले दिलजीत दोसांझ और हनी सिंह के शो भी इसी ग्राउंड पर हुए थे, लेकिन नगर निगम अब तक उन आयोजनों से मनोरंजन कर वसूल नहीं पाया है। निगम द्वारा कई बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद आयोजकों ने एक पैसा तक जमा नहीं किया।

ये भी पढ़ें: फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक होने से मचा हड़कंप: आंखों में जलन, उल्टी और घबराहट की शिकायत, कोई हताहत नहीं

C21 ग्राउंड का मामला पहले से ही कोर्ट में लंबित है। इसके बावजूद इस स्थान पर लगातार बड़े आयोजन हो रहे हैं और नगर निगम को राजस्व का नुकसान झेलना पड़ रहा है। जब इस मामले में निगमायुक्त शिवम वर्मा से बात की गई तो उन्होंने साफ किया कि इस बार निगम की पूरी नजर शो पर रहेगी और मनोरंजन कर की वसूली हर हाल में की जाएगी। पिछले दो शो में हुई चूक के बाद अब निगम और पुलिस दोनों सजग हैं। अब देखने वाली बात होगी कि 19 अप्रैल से पहले नगर निगम और पुलिस मिलकर इस बार टिकट ब्लैकिंग और टैक्स चोरी पर कितनी सख्ती से कार्रवाई करते हैं।

ये भी पढ़ें: सिंधिया के रोड शो में आतिशबाजी से लगी आग: नपा ने कचरा उठाने के बजाए बाउंड्री के पीछे किया था डंप, बड़ा हादसा टला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H