नई दिल्ली। घरेलू हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. यदि आप यात्रा के दौरान केबिन बैगेज के अलावा चेक-इन बैगेज अपने साथ लेकर नहीं चलते हैं, तो आपको किराए में छूट मिल सकती है. लेकिन इसके लिए यात्री को टिकट बुकिंग के दौरान ही यह बताना होगा कि आप कितना सामान ले जाने वाले हैं. इस संबंध में सिविल एविएशन की नियामक संस्था डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने सर्कुलर जारी किया है.

DGCA ने नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि जो यात्री बिना सामान या केवल केबिन बैग के साथ यात्रा करेंगे, उन्हें एयरलाइंस सस्ती टिकट का ऑफर दे सकती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक DGCA ने चेक-इन बैग्स पर एयरलाइंस पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा दिया है. इससे फ्लाइट का सफर 200 रुपये तक सस्ता हो सकता है.

वर्तमान नियमों के मुताबिक आपको फ्लाइट में 7 किलोग्राम वजन का केबिन बैगेज और 15 किलोग्राम का चेक-इन बैगेज ले जाने की अनुमति है. अभी 15 किलो चेक इन बैग के लिए कंपनिया 200 रुपये तक चार्ज करती हैं. अब इस प्रतिबंध को हटा दिया है. जिसके कारण कंपनियां अब सस्ती घरेलू हवाई टिकट ऑफर कर सकती है. हालांकि ये चार्ज तभी काम कर सकता है जब फ्लाइट महामारी से पहले वाले स्तर पर पहुंच जाएं.

बता दें कि उड्डयन निकाय ने अन्य सेवाओं जैसे अधिमान्य बैठने, भोजन-नाश्ते-पेय शुल्क, एयरलाइन लाउंज, खेल उपकरण शुल्क और संगीत वाद्ययंत्र शुल्क इत्यादि की भी अनुमति नहीं दी है. इन नियमों के लिए एयरलाइन को फैसला करना है कि वह कितनी छूट देंगी.