इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या इतनी अधिक बढ़ गई है कि अब पार्क से निकलकर बाघ सड़कों एवं गांव में घुस रहे हैं। कुछ ऐसा ही नजारा बीते दिनों से पन्ना टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे ग्राम इटवा कला में देखा जा रहा है। जहां बाघ की चहल कदमी से ग्रामवासी परेशान हैं। आलम यह है कि अब ग्रामवासी सूरज ढलते ही अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे।
अंबेडकर- शाह मामलाः बयान सोशल मीडिया पर वायरल करने पर कांग्रेस नेताओं और X को भेजा नोटिस
बतादें कि, एक बार फिर जंगल बकरी चराने गए एक नाबालिग पर खूंखार वन्यजीव ने जानलेवा हमला कर दिया। किसी तरह पास में खड़ी नाबालिग की भाभी ने उसकी जान बचाई। घायल लोकेंद्र आदिवासी उम्र 10 वर्ष निवासी इटवा कला की मां ने बताया कि, उसका पुत्र जंगल में बकरी चराने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान झाड़ियां के पीछे छिपे बाघ ने उस पर हमला कर दिया।
किसी तरह उसकी भाभी के द्वारा चीखने चिल्लाने एवं पत्थर मारने पर बाघ वहां से भगा। आसपास खड़े लोगों ने खून से लथपथ नाबालिग को कंधे पर बैठा कर गांव लेकर आए और वनकर्मियों को मामले की जानकारी दी। जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती करवाया। जहां उसका उपचार जारी है। घटना में नाबालिग के सीने और कमर में गंभीर चोटें आई हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक