अनूप मिश्र, बहराइच. क्षेत्र में जंगली जानवरों के हमले की घटना बढ़ती जा ही है. आए दिन ग्रामीण और स्थानीय लोग आदमखोरों के शिकार हो रहे हैं. सुजौली थाना क्षेत्र के बर्दिया गांव में झाड़ियों में छिपे बाघ ने बुधवार को एक मासूम बच्चे पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. बच्चा घर के पास खेल रहा था, तभी अचानक झाड़ियों से निकले बाघ ने उसे गले और जबड़े से दबोच लिया.

बच्चे की चीख सुनकर उसकी मां मौके पर पहुंची और बिना डर के बाघ पर झपट पड़ी. मां की चीख-पुकार और ग्रामीणों के शोर के बाद बाघ जंगल की ओर भाग गया. घायल बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार बाघ दिखने की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन वन विभाग की ओर से कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है.

इसे भी पढ़ें : झाड़ियों से आई मौतः नल के पास पानी भर रही महिला को उठा ले गया तेंदुआ, खौफ में ग्रामीण, आमदखोर की तलाश जारी

बता दें ऐसी एक घटना फखरपुर थाना क्षेत्र से भी सामने आई. यहां उमरी दहलौ गांव में झाड़ियों से अचानक निकले तेंदुए ने पानी भर रहीं महिला शांति को दबोच लिया. हमले में तेंदुए ने महिला के गले, सिर और माथे पर गंभीर चोटें पहुंचाईं. हमला होता देख ग्रामीणों ने शोर मचाकर किसी तरह तेंदुए को भगाया. हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी. जिसके बाद लोगों ने घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया.