मानपुर (वीटीआर)। क्षेत्र अंतर्गत डोहरम नदी के समीप एक दो वर्षीय बाघ का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मंगुराहा भेजा गया। वन संरक्षक सह निदेशक नेशामणी के ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बाघ के मुंह में नंगा बिजली का तार फंसा पाया गया है। आशंका जताई जा रही है कि खेत में लगाए गए खुले बिजली तार की चपेट में आने से बाघ की मौत हुई।

जांच के बाद किया गया अंतिम संस्कार

पशु चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा बाघ के शव की जांच-पड़ताल की गई। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) के दिशा-निर्देशों के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद बाघ का अंतिम संस्कार कर दिया गया। वन विभाग ने मौके से बिजली का तार जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

तीन जंगलों को जोड़ने वाला मार्ग है डोहरम नदी

डोहरम नदी गेन्हरिया, मंगुराहा के परसौनी और मानपुर जंगलों के बीच बाघों के आवागमन का प्रमुख मार्ग है। वर्षभर पानी उपलब्ध रहने के कारण यह क्षेत्र वन्यजीवों के लिए अनुकूल माना जाता है।

पिछले पांच वर्षों में छह बाघों की मौत

वन विभाग के अनुसार वीटीआर में फिलहाल करीब 70 बाघ हैं। पिछले पांच वर्षों में एक शावक समेत छह बाघों की मौत हो चुकी है, जिससे वन्यजीव संरक्षण पर सवाल खड़े हो रहे हैं।