रोहित चंदेल/लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद. जिले के डौंडी ब्लाक में एक बार फिर बाघ की मौजूदगी देखी गई है.इससे आस-पास के ग्रामीणों में दहशत है. लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, ग्राम आमाडुला के जंगल में बाघ के पद चिन्ह और मल मिले हैं. वहीं उसके कुछ ही दूरी पर नीलगाय का मृत शरीर मिला है. लोगों का कहना है कि बाघ ने नीलगाय का शिकार कर छोड़ दिया है. बताया जा रहा है कि नील गाय गर्भवती थी और गर्भाशय में पलने वाले बच्चे का भी शिकार कर दिया.

शनिवार को ग्राम सिंघोला के एक किसान के गाय को भी बाघ ने शिकार बनाया है. ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर दुर्ग संभाग की सीसीएफ, जिले की डीएफओ और वन विभाग के तमाम अधिकारी जंगल सफारी की टीम के साथ पहुंचे हैं. सभी अधिकारी सर्च अभियान में जुट गए हैं.

मामले में डीएफओ का कहना है कि जो मल और पदचिन्ह मिले हैं, वो बाघ जैसा है. जिस प्रकार से नीलगाय का शिकार किया गया है वह शिकार बाघ करता है. इस बात को लेकर आसपास के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. वन विभाग ने ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया है.