सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर. जिले के वाड्रफनगर और रघुनाथनगर वन परिक्षेत्र अंतर्गत जंगली इलाकों में पिछले कुछ दिनों से बाघ ने आतंक मचा रखा है. बाघ आए दिन मवेशियों को मारकर खा रहा है. वहीं मंगलवार की सुबह वाड्रफनगर से लगे कैलाशपुर जंगल में कुछ ग्रामीणों ने बाघ को विचरण करते देखा. बाघ की लगातार दहाड़ से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

वहीं सूचना के बाद वन विभाग पुलिस की टीम इलाके में पहुंची और लोगों को सतर्क किया. टीम द्वारा अंबिकापुर-बनारस मार्ग गुजरने वाले लोगों को जहां सुरक्षित निकाला जा रहा है. साथ ही ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने की समझाइश दी जा रही है.
खरहरा जंगल में बाघ ने जंगलीसुअर का शिकार किया है, एक सप्ताह पहले बाघ ने ग्राम पेंडारी के ईकनारा पारा में एक बैल को मार डाला था. ग्रामीणों के अनुसार 3 दिन तक उसने बैल का मांस खाया था.