गौरव जैन, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. प्रदेश की कोटा विधानसभा सीट किसी भी प्रत्याशी के लिए आसान नहीं रहा है. यहां अपने वोटरों को लुभाने के लिए नेता अपने भाषणों में फिल्मी डायलॉग का इस्तेमाल करने से भी परहेज नहीं करते हैं. ऐसे में कोटा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप जूदेव का ऐसा ही फिल्मी डायलॉग सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बीते दिनों अपनी चुनावी रैली में सभा को संबोधित करते हुए प्रबल प्रताप जूदेव ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि टाइगर अभी जिंदा है. वीडियो में प्रबल प्रताप कांग्रेस को भ्रष्टाचारी करार देते हुए कहते दिखाई दे रहे हैं कि अगर उनके कार्यकर्ताओं को किसी प्रकार से कोई भी नुकसान पहुंचा तो वह उसे नेस्तनाबूत कर देंगे.
सोशल मीडिया पर प्रबल प्रताप जूदेव का यह वीडियो बहुत तेजी के साथ वायरल हो रहा है. आम लोग इस पर अपनी तमाम तरीके से प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. कुछ लोग प्रबल की तुलना उनके पिता स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव से भी कर रहे हैं, जो अक्सर मूंछों को ताव देकर चुनौती देना पसंद किया करते थे.
जूदेव के इस नेस्तनाबूत वाले भाषण को लेकर कोटा विधानसभा के उनके प्रतिद्वंद्वी अटल श्रीवास्तव ने याद दिलाते हुए कहा कि प्रबल प्रताप यह क्यों भूल जाते हैं कि पैसा खुदा तो नहीं पर खुदा से कम भी नहीं, इतनी दूर से यहां चुनाव लड़ने के लिए क्यों आए हैं. वे इसके पहले कोटा विधानसभा के किसी गांव आए भी है कभी?? यहां के लोगों के सुख-दुख में कभी शामिल नहीं हुए. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी को सोचना चाहिए कि उनका प्रत्याशी कैसा है.
देखें वायरल वीडियो –
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक