अनिल सक्सेना, रायसेन/ओबेदुल्लागंज। टाइगर स्टेट का दर्जा पाने के लिए बाघ संरक्षण पर करोड़ों रुपए खर्च करने के दावे के बाद भी जंगल में बाघ सुरक्षित नहीं है। रायसेन जिले के रातापानी अभयारण्य में एक बार फिर एक बाघ की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दाहोद रेंज में पांच दिनों से घायल 3 साल के बाघ की मौत हुई है। वन विभाग की टीम ने बाघ के शव को रेस्क्यू कर लिया है। 

MP में दलितों के घर बुलडोजर चलने पर सियासतः दिग्विजय बोले- मंत्री के इशारे पर कार्रवाई, गोविंद राजपूत ने कहा- वन विभाग ने की, सभी को देंगे आवासीय पट्टे

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह ही बाघ पहाड़ी से नीचे आया था। वनाधिकारी सुनील भारद्वाज के अनुसार टेरिटोरियल फाइट में यह बाघ घायल हुआ था। बाघ के दायें पैर के अगले हिस्से में काफी गंभीर चोट आई थी। बाघ के शव को वन विहार की टीम पोस्टमार्टम के लिए भोपाल ले गई है। इसमें कहीं न कहीं वन विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। अगर समय रहते बाघ का रेस्क्यू कर लिया जाता, तो शायद उसकी जान बच सकती थी।

मैं जिंदा हूं साहब… लापरवाह सिस्टम ने महिला को कागजों में किया मृत घोषित, अब जिंदा होने का सबूत लेकर दर-दर भटक रही गर्भवती महिला

 सरकार बाघ की सुरक्षा और उसे महफूज रखने लाखों करोड़ों रुपए खर्च करती है, लेकिन ओबेदुल्लागंज डीएफओ की लापरवाही के कारण 3 साल के बाघ की मौत हो गई। हालांकि यह पहली बार नहीं है,  इससे पहले भी यहां बाघ की मौत के मामले सामने आ चुके हैं।  

tiger

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus