शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में एक बार फिर बाघ का मूवमेंट देखने को मिला है। केरवा-कलियासोत डैम के पास दो दिन में तीसरी बार टाइगर को देखा गया है। इस क्षेत्र में बाघ की चहलकदमी लगातार बढ़ती जा रही है। बाघ अब डैम के पास सड़क से दूसरी तरफ जाता देखा गया है। बाघ का वीडियो राहगीरों ने अपने मोबाइल फोन में कैद किया है, जो अब वायरल हो रहा है। 

साइबर ठगों का गढ़ बन रहा MP: 7 महीने में हुई 250 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी, अब सरकार ने बनाया ये खास प्लान

कलियासोत डैम के 11 शटर के पास बाघ के सड़क पार करने का वीडियो सामने आया है। जिसे कार सवार व्यक्ति ने बनाया है। कलियासोत डैम के पास बाघों की एक्टिविटी लगातार देखी जा रही है। इस क्षेत्र में दो दिन में तीसरी बार बाघ को गया हैं। 

दो दिन पहले गाय का किया था शिकार

इससे दो दिन पहले बैरागढ़ चिचली और मदरबुल फॉर्म में बाघ का मूवमेंट देखने को मिला था। यहां टाइगर ने गाय पर हमला किया था। मदरबुल फॉर्म के पास भी बाघ के पगमार्क मिले हैं। यह इलाका जंगल से लगा हुआ है। जिससे बाघ फॉर्म हाउस की तरफ आ जाते हैं। वन विभाग ने बाघ के दिखने की सूचना के बाद उसकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं, लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m