नीरज काकोटिया, बालाघाट। बालाघाट जिले के बैहर वन परिक्षेत्र अंतर्गत कान्हा नेशनल पार्क (Kanha National Park) से लगे वन विभाग के ऑफिस के पास झाड़ियों में छुपाकर रखी गई बाघ की खाल को वन विभाग (Forest department) ने जब्त किया है। वन विभाग की टीम डॉक्टर से खाल का परीक्षण करा कर मामसे की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में मामला शिकार का लग रहा है।
दरअसल वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली की बैहर मुक्की मार्ग पर वनविभाग के कार्यालय जो की कान्हा नेशनल पार्क क्षेत्र से लगा हुआ है। वहां किसी व्यक्ति ने झाड़ियों में बाघ की खाल को छुपा कर रखा है।
मुखबिर की सूचना पर वन विभाग अमले ने कार्रवाई करते हुए खाल को बरामद कर लिया। इस संबध में जानकारी देते हुए वनविभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में अभी आरोपी अज्ञात है। वहीं पशु चिकित्सक का कहना है कि बाघ की उम्र करीब डेढ़ से दो साल रही होगी। खाल का परीक्षण कर डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया है। सैंपल को जबलपुर वेटनरी कॉलेज (Jabalpur Veterinary College) भेजेंगे। वहां से वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट जांच कर रिपोर्ट देंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक