इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। इटारसी स्थित तवानगर सड़क पर बुधवार सुबह राहगीरों को टाइगर दिखाई दिया। इस दौरान उन्होंने बेहद अद्भुत नजारा देखा जहां बाघ अपने शिकार गाय को देखकर उसके बगल से निकल गया। यह देखकर हर कोई दंग रह गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।   

दअरसल, तवानगर के पंजाब बैंक के कर्मचारी इटारसी से तवानगर ड्यूटी पर बैंक जा रहे थे। इसी दौरान तवानगर सड़क पर टाइगर नजर आया। टाइगर को देख ऐसे लग रहा था कि टाइगर गाय का शिकार करने के पूरे मूड़ में था। लेकिन कार के अंदर बैठे बैंक कर्मचारियों की चिल्लाने की आवाज सुनकर टाइगर गाय का शिकार नहीं कर पाया।

कुछ देर टाइगर कार निकलने का इंतजार सड़क किनारे बैठकर करता रहा। लेकिन कार में सवार लोग भी टाइगर को निहारते रहे और वीडियो बनाते रहे। लेकिन उन्हें हैरानी तब हुई, जब कार के निकल जाने के बाद भी टाइगर ने गाय को अपना शिकार नहीं बनाया और उसके बगल से निकलकर जंगल मे चला गया। इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है। बाइक सवार और राहगीर डरते हुए वहां से निकल रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H