नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश में बालाघाट के खैरलांजी क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अमई के कन्हारटोला में वन्य प्राणी बाघ को सरसों के खेत में बैठा देखे जाने से सनसनी फैल गई। जानकारी के साथ ही यह खबर आग की तरह फैली और लोगों का हुजूम लग गया। फिलहाल बाघ को सुरक्षित भगाने के प्रयास में वन, पुलिस महकमा लगे हुए है। खेत में बाघ होने को लेकर ड्रोन कैमरा से पुष्टि हो गई हैं जिसके लिए गए वीडियो भी सामने आया हैं।
जानकारी के अनुसार, कन्हारटोला में रहने वाला अयोध्या प्रसाद पटले के घर के निकट में पीछे स्थित खेत में सरसों की फसल लगी हुई हैं। जहां पर बाघ को बैठे हुए खेत मालिक अयोध्या प्रसाद ने देखा। जिसकी जानकारी वन विभाग व पुलिस को दी गई। मौके पर वन विभाग व पुलिस महकमा पहुंचें। वही ग्रामीणों का हुजूम भी लग गया।
शुरुआत में बाघ होने या नहीं होने को लेकर संदेह जताया गया और बाद में वन विभाग ने ड्रोन कैमरा की मदद ली। ड्रोन में देखा गया कि बाघ सरसों के खेत में दुबकर बैठा हुआ हैं। जिसकी एक बार दहाड़ भी सुनी गई। बाघ के होने की पुष्टि हो गई। चूंकि अत्यधिक भीड़ होने के कारण बाघ को भगाने के अभियान को वन विभाग ने विराम दे दिया है। सुरक्षा के मददेनजर पुलिस व वन विभाग ने सख्त पहरा शुरू कर दिया है। समझा जा रहा है कि शाम के अंधेरे में ही बाघ को दूर खदेड़ने की प्रक्रिया हो सकेगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक