मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस Raveena Tandon इन दिनों मध्य प्रदेश में हैं और परिवार के साथ काफी अच्छा वक्त बिता रही हैं. उन्होंने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अंदर एक सफारी टूर भी किया है. लेकिन इसी बीच Raveena Tandon ने सोशल मीडिया पर अपनी चिंता फैंस के सामने जाहिर की है.
बता दें कि Raveena Tandon की ये चिंता सड़कों को पार करने की कोशिश में मरने वाले जानवरों के प्रति हैं. एक्ट्रेस ने ‘बजरंग’ नाम के एक बाघ की तस्वीरें और वीडियो साझा किए, जिसे उन्होंने मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के अंदर एक सफारी टूर के दौरान देखा था. एक वीडियो में बजरंग को जंगल के दूसरे हिस्से में जाने के लिए सड़क पार करते हुए देखा जा सकता है.
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें- मुंबई की सड़कों पर साइकिल लेकर निकलीं Sunny Leone, वायरल हुआ वीडियो…
Raveena Tandon ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘और अच्छे दिन ऐसे ही होते हैं! देर से शुरुआत की, लेकिन भाग्यशाली रहे क्योंकि हम मगाधि गेट के माध्यम से पार्क में प्रवेश कर रहे थे. शानदार बजरंग बाघ को छलांग लगाते और जंगल के दूसरे हिस्से में सड़क पार करते हुए देखा. सौभाग्य रहा कि ये ट्रक ड्राइवर इतने जिम्मेदार और सभ्य हैं कि बाघ को सम्मान दे रहे हैं और दूर ही ट्रक रोककर बाघ को सड़क पार करने दे रहे हैं.’
View this post on Instagram
एक्ट्रेस Raveena Tandon आगे लिखती हैं, ‘बहुत से वनजीव इतने सौभाग्यशाली नहीं होते. हम बहुत से अपने खूबसूरत वनजीवों को सड़क हादसे में खो देते हैं. इस वक्त की ये जरूरत है कि राज्य सरकार जंगलों से होकर गुजरने वाली सड़कों पर ट्रैफिक कम करें, पेड़ों को काटना बंद करें. ऐसा करने से ये सुरक्षित रहेंगे.’
बता दें कि एक्ट्रेस Raveena Tandon इस हफ्ते के शुरूआत में अपने परिवार के साथ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व गई हुई हैं. इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें साझा करते हुए एक्ट्रेसने लिखा, ‘जब आप अपने जुनून का पालन करते हैं तो आप अपने सपने को जीना शुरू कर देते हैं.’
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक